Tapan sisodiya
9 years 10 months ago
किसानो मेरे साथ आओ
किसानो मेरे साथ गाओ
फिर धरती सोना उगलेगी
ऐसे तो न जान गवाओ
कठोर परिश्रम करता तू ही तो किसान है
तेरी मेहनत के दम पर ये देश महान है
तेरे गले में फन्दा न जहर का घूंट हो
माँ धरती के तुम सच्चे सपूत हो ।
किसानो..
क्या हुआ जो पानी अबकी बार न बरसा
माना ये भी सच कि तू खुशियों को तरसा
फिर फसल आएगी ऐसा सचमूच हो
माँ धरती के तुम सच्चे सपूत हो ।
किसानो..
सरकार भी तेरी है ओर तेरे संग आयी है
फसल बीमा की योजना तेरे लिए लायी है
Like
(25)
Dislike
(0)
Reply
