KUMAR YASH
9 years 10 months ago
छँटी अँधेरे की अब छाया
नया सवेरा सूरज लाया
घोर तिमिर घनघोर घनों से
अब छुटकारा किसान पाया।
अड़सठ सालों की आजादी
फिर भी किसान की बर्बादी
और नहीं अब होने देंगे
जय किसान जय राष्ट्रवादी।
चीर तमों को आई लालिमा
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना
कृषि अरु तकनीकी के मिलन से
नए भारत की होगी सर्जना।
करना क्या है सुनो ध्यान से
फसल का फोटो खींच फोन से
भेजो तुरंत बिना तुम देरी
पाओ पूरा लाभ शान से।
अब किसान की आँख में आँसू
नहीं भरेंगे रक्त-पिपासु
कम प्रीमियम पूर्ण भुगतान
कृषि कल्याण जग कल्याण।
Like
(0)
Dislike
(2)
Reply
