Aditya Kesharwani
4 years 4 months ago
माननीय प्रधानमंत्री जी,
जैसे कि आपने पिछड़े वर्ग के उत्थान के लिए जो बिल पास किये हैं वह सरहानिय बात है। ' प्रजा' में जनो के लिए आप काम करते ही है अब 'प्रक्रति' के उत्थान के लिए भी हर राज्य के वनो के क्षेत्रफल को भी उसके जैव विविधित (biodiversity) के अनुसार उनको आरक्षित (न्युन्तम् 30%) प्रदान करें जिससे हमारे देश में 'जन और जिव' दोनो प्रसन्नता से जिए।
क्योंकि पेड़ लगाने से हरियाली है और जंगल लगाने से जीवन जीवित है।
कृप्या इसमें गौर एवं विचार करें।
धन्यवाद।
Like
(3)
Dislike
(0)
Reply
Report Spam