Tune in to Mann Ki Baat by Prime Minister Narendra Modi on 29th August 2021

Tune in to Mann Ki Baat by Prime Minister Narendra Modi on 29th August 2021

Read
Comments closed for this talk.
SHARIF SHAIKH_3
SHARIF SHAIKH 3 years 5 days ago

सरकार का BSNL को दुर्लक्ष कर निजी कंपनियों को बढावा देने की वजह मोबाइल रिचार्ज दरें इको की बजाए ठोको हो गई है। मोबाइल की कीमतें कम हो रही है वही रिचार्ज की दरे बढ़ती जा रही है। रीचार्ज 1महिने से कम का ना हो जिस मे 5 से 15 GB नेट और टॉक टाइम की सुविधा हो। 7 दिन रिचार्ज ना होने पर मोबाइल बंद किया जा रहा है जो गलत है अगर ट्राई अस्तित्व में है तो बंद कर दिखाए। सामान्य का उपयोग 1GB रोज़ नही है,तो 1.5 से 5GB रीचार्ज के प्लान क्यू? 10 से 15 GB के प्लान 100 रुपये से कम के बनाए, सरकार BSNL को बढावा दे।

SHARIF SHAIKH_3
SHARIF SHAIKH 3 years 5 days ago

प्रधानमंत्री जी देश मे होने वाले चुनाव का कार्यकाल विधानसभा और लोकसभा के लिए चार वर्ष की अवधि कर देनी चाहिए, साथ ही स्थानिक स्वराज्य संस्थाओ और विधान परिषद, राज्यसभा के सदस्य का कार्यकाल भी सिर्फ तीन वर्ष का हो ऐसा करने से ज़्यादा लोगों को राजनीति मे आने का मौका मिलेगा। राजनीतिक पार्टियां सिर्फ दो या तीन बार किसी भी सदस्य को टिकट दे इस के बाद सदस्य चाहे तो वह निर्दलीय लड़ सदन मे आए, अमेरिका, इंग्लैंड, फ्रांस, रशिया, जर्मनी जैसे प्रशस्त राष्ट्र के कार्यकाल चार वर्ष है, हमारे यहां पाच वर्ष क्यों?

SHARIF SHAIKH_3
SHARIF SHAIKH 3 years 5 days ago

शिक्षा में सुधार सरकार की जिम्मेदारी है, सुधार मुमकिन है प्राथमिक शिक्षण सरकार हर किसी को सरकारी स्कूलों मे ही अनिवार्य कर दे शिक्षक, स्कूल और शिक्षा के स्तर में अपने आप सुधार होगा। आम जनता और सरपंच से लेकर नगरसेवक, विधायक, सांसद, मंत्री और ग्रामसेवक से लेकर तहसीलदार, गटविकास अधिकारी, एसडीएम, जिलाधिकारी के बच्चे एक साथ शिक्षा ग्रहण करे तो सुधार होना ही है। जो लोग प्राइवेट स्कूल में बच्चों को प्राथमिक शिक्षण दिलाए उसे सरकारी, निमसरकारी नौकरी,पद एवं नियुक्तियां नही ऐसा कानून सरकार लाए।

SHARIF SHAIKH_3
SHARIF SHAIKH 3 years 5 days ago

आपका बच्चा और ग्रामसेवक, तहसीलदार, जिलाधिकारी या फिर सरपंच, नगरसेवक, विधायक और और सांसद के बच्चे एक ही सरकारी स्कूल मे शिक्षा प्राप्त करे तो, स्कूल और शिक्षा के स्तर मे सुधार होगा। प्रधानमंत्री जी का स्लोगन "सब का साथ सब का विकास" बात सच होगी। इसी प्रकार स्वास्थ संबन्धी प्राथमिक उपचार भी सरकारी अस्पतालों हम और यह सभी मान्यवर भी करने लगे तो सरकारी अस्पतालों मे भी सुधार होगा। अगर ऐसा कराने की जिम्मेदारी प्रधानमंत्री ले, तो शिक्षा, स्वास्थ्य ही नही हर क्षेत्र मे सुधार होगा। आसान है मगर मुश्किल भी।

rajeet.sinha@gmail.com
Rajeet Sinha 3 years 5 days ago

Hon'ble PM is generous with #FreeVaccine4All , however, its our duty to introspect, if everyone, who can afford #Vaccine , should avail free vaccine? Or they should pay for it?

In January 2021, I had announced that I would take #Covaxin & pay back the govt cost of #MyVaccine .

My vaccination was delayed to August as I got Covid in April. Now, I am going to donate (paying back cost of my vaccine) to #PMCARES & I appeal everyone who can afford should pay back too.

#GiveItBack

SHARIF SHAIKH_3
SHARIF SHAIKH 3 years 5 days ago

इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक सामान जिस मे हमेशा से ही सुधार होता रहा है और इकोसिस्टम से संबन्धित है साथ ही सुशासन से संबन्धित है। हमारे देश मे जहा LED के इस्तेमाल पर सरकार जोर दे रही है वही पर बहोत से सरकारी कार्यालयों में यहां तक की जिलाधिकारी कार्यालय मे भी पुराने 200 WATT के फॅन और पुरानी 40+40 WATT की TUBE जलती दिखाई देती है। हद तो यह कि बिजली विभाग के कार्यालयों मे भी आप देख सकते हैं। आम जनता ने LED के महत्त्व को समझा है वही सरकारी तंत्र फेल है, ज़रूरत है ऐसे लोगों को थोड़ा दंडित करने की।

Vijay Kumar sharma_263
Vijay Kumar sharma 3 years 5 days ago

CONTD
And the brain drain continued
Think the number of sweepers increased with the public growth and more TOILETS in last few years ALL TOILETS ARE KEPT CLEAN so the sweepers population increased from 47 till today
WHO HAS THAN GRABED JOBS OF SC WHO WHI WHO ????
NONE NONE OF REAL SWEEPER FAMILIES
Please FIND OUT THE COUNTRY HAS LOST DUE TO RESRVATION
LOTS OF BRAIN DRAIN
And NOW NEW BILL
ALL PASSED ALL PARTIES NO QUESTION RAISED NO NARA BAJI
ALL TOGATHER
FOR THE BRAIN DRAIN

Arvind Kumar Sharma_68
Arvind Kumar Sharma 3 years 5 days ago

आ0प्रधानमन्त्री जी सादर प्रणाम 🙏🌹विनम्र पूर्वक निवेदन करना है कि पूरे भारत में शराब बन्दी लागू की जाये।

Vijay Kumar sharma_263
Vijay Kumar sharma 3 years 5 days ago

Most respected MODI JI
There was a bill for the powers of states for OBC
All parties agreed and WERE EXPOSED of the common issue of VOTE BANK
The RESRVATION policy by Ambedkar if he is given credit of the SO BRIGHT constitution of copy paste but with the RESRVATION clause copy paste of BRITISH DIVIDE AND RULE
And he suggested for 10 years and we lost in brain drain
Then it continued and extended for vote bank
Then came MANDAL and many innocent kids self immolation WITH NO regret