SHARIF SHAIKH
4 years 4 months ago
सरकार का BSNL को दुर्लक्ष कर निजी कंपनियों को बढावा देने की वजह मोबाइल रिचार्ज दरें इको की बजाए ठोको हो गई है। मोबाइल की कीमतें कम हो रही है वही रिचार्ज की दरे बढ़ती जा रही है। रीचार्ज 1महिने से कम का ना हो जिस मे 5 से 15 GB नेट और टॉक टाइम की सुविधा हो। 7 दिन रिचार्ज ना होने पर मोबाइल बंद किया जा रहा है जो गलत है अगर ट्राई अस्तित्व में है तो बंद कर दिखाए। सामान्य का उपयोग 1GB रोज़ नही है,तो 1.5 से 5GB रीचार्ज के प्लान क्यू? 10 से 15 GB के प्लान 100 रुपये से कम के बनाए, सरकार BSNL को बढावा दे।
Like
(8)
Dislike
(3)
Reply
Report Spam