Mohit Devra
6 years 3 months ago
बच्चों में परीक्षा को लेकर सबसे ज्यादा डर इस बात का होता है कि नंबर कम आने पर माता-पिता क्या कहेंगे तो सबसे ज्यादा जरूरी है कि माता-पिता अपने बच्चों का पूरी तरह से सहयोग करें उन्हें सपोर्ट दे और उन्हें आगे बढ़ने के लिए सदैव प्रेरित करें अंक कम आने के बावजूद भी उन्हें निराश ना होने दें और स्कूलों को जरूरत है कि बच्चों को स्टडी विद फन का माहौल प्रदान किया जाए जिससे बच्चे पढ़ाई में रुचि भी लेंगे और किसी भी प्रकार का तनाव महसूस नहीं करेंगे बच्चों में सकारात्मक सोच का विकास करना होगा
Like
(5)
Dislike
(0)
Reply
Report Spam
