Rajkumar Ahirwal
4 years 3 months ago
मैं भारत के प्रधानमंत्री जी से आशा करता हूँ की वो मेरे मत से सहमत होंगे आज कल गरीब कोई नही हैं जिस में कार्य न करने की प्रवृत्ति हैं वह गरीब हैं। आज जहाँ देखो वहाँ आंदोलन इस पर रोक लगनी चाहिए शासकीय सेवको को मिलने वाले लाभ पूरे भारत नियमानुसार समय पर प्रदान किये जायें । वहाँ पर विरोध स्वत ही समाप्त हो जाएगा।उच्चशिक्षा में यूजीसी को भर्ती नियम में संसोधन करना होगा जैसे आयु वृद्धि के नियम को बापिस लेना प्रो. का पद नाम बदल कर टीचर किया जाये और राजपत्रित होने का दर्जा एवं अधिक पे वालो का डीए न मिले।
Like
(6)
Dislike
(1)
Reply
Report Spam
