Paras Bishwas
4 years 1 month ago
आदरणीय प्रधानमंत्री जी सादर प्रणाम हमारे बिहार में सरकारी कर्मचारी को लेकर आम जनता को ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ता है इस संबंध में विचार किया जाय ताकि गरीब लोग को किसी भी तरह से परेशान नही होना परे और कोई सामाजिक कार्यकर्ता है जो ट्रस्ट द्वारा बिहार में समाज सेबा करने का कार्य कर रहा है उसे हेल्प करें और उसे सही दिशा में काम करने को लेकर जिला प्रशासन द्वारा सही दिशा निर्देश दिया जाय इस से समाज में बदलाव होगा नमस्ते
Like
(6)
Dislike
(1)
Reply
Report Spam
