ShivSingh
3 years 8 months ago
बारिश अब आने वाली है। आपने सब खासदार को सूचित किया है कि वोह अपने अपने कार्य क्षेत्र में पानी बचाने हेतु तालाब या टंकी जैसी सुविधा उपलब्ध कराएं।
मेरे विचार से हम खाली जमीन जहा भी कही हो उसपर एक ३० फूट x ३० फूट x ५फूट खोल ( deep ) का एक गड्ढा खोदा जाय और उसमे ५ जगह पर बोअर वेल ५० फूट अंदर ( deep ) मारकर उस बोअर वेल में प्रथम १० फूट गहराई पर ब्लास्ट करनेका, बादमे ३० फूट की गहराई पर ब्लास्ट करनेका और अंतिम ५० फूट गहराई पर ब्लास्ट करनेका। इस ब्लास्ट से जमीन में छोटे छोटे छेद गिरेंगे।
जब बारिश का पानी इस गड्ढे में जमा होने लगेगा तो वोह अंदर ५० फूट अंदर जाकर जमीन में छोटे छोटे छेद में से कही भी आजू बाजू जाना चालू होगा। पानी की तो खासियत है कि वोह कही भी अपना रास्ता खुद तयार कर लेता है। इस हिसाब से पानी जमीन में हर लेवल में झिरपना चालू होगा। StudyRoot
उपरका ३० फूट x ३० फूट x५ फूट का टंकी जैसे जैसे भरना चालू होगा तो पानी प्रेशर से बहोत दूर दूर तक फैलेगा और जमीन का पानी लेवल बढ़ेगा। जो पानी बहकर वेस्ट होता है उसकी बचत हो जाएगी।
Like
(5)
Dislike
(4)
Reply
Report Spam
