Jeevan garg
3 years 2 weeks ago
विषय :- बेरोजगारी से कुछ हद तक निजात
यदि सरकार जितने भी सरकारी कार्य मुफ्त में आनलाइन किये है यदि उन्हें बन्द करके सरकार द्वारा अधिकृत एजेंटों के माध्यम से उन्हें मुहैया कराये जाए आधार कार्ड की तरह तो लाखों लोगों को नया रोजगार मिल जाएगा। अभी भी सरकार द्वारा अधिकृत csc, ई-मित्र सैन्टर और रेलवे एजेंट हैं तो सही पर लोग उनके पास कम जाते हैं क्योंकि उनके पास टैक्स अधिक लगता है आनलाइन या तो फ्री में होता है या पैसे कम लगते हैं। अतः सरकार से अनुरोध है कि आनलाइन महंगा कर दें या बन्द कर दें ताकि बेरोजगारी का एक बहुत बड़ा समाधान हो सके।
Like
(6)
Dislike
(1)
Reply
Report Spam
