Home | MyGov

Accessibility
Accessibility Tools
Color Adjustment
Text Size
Navigation Adjustment
Screen Reader iconScreen Reader

Inputs on Draft National Education Policy 2016

Inputs on Draft National Education Policy 2016
Start Date :
Jun 29, 2016
Last Date :
Oct 01, 2016
00:00 AM IST (GMT +5.30 Hrs)
Submission Closed

Ministry of Human Resource Development, Government of India is sharing some inputs on the Draft National Education Policy (NEP), 2016. Views and suggestions are solicited from ...

Showing 5927 Submission(s)
Prashant Agarwal
Prashant Agarwal 9 years 1 month ago

एक बार मैं कक्षा में बुद्ध को quote कर रहा था कि उन्होंने अपने पुत्र राहुल से कहा था "मज़ाक में भी झूठ मत बोलो।"
इस पर एक छात्र, जो बहुत कम बोलता था, उठकर बोला, "सर! मज़ाक में तो झूठ ही बोला जाता है।"
उसके प्रत्युत्तर से मैं भी सोच में पड़ गया और अंततः पाया कि अपवादों को छोड़कर उसकी बात सच थी।
यदि सत्यवक्ता के ओज और प्रभाव पर विचार करें तो क्या हम शिक्षक इस कसौटी पर खरा उतरने का प्रयास करते हैं, क्योंकि शिक्षक का दायित्व वाकई अत्यंत गुरुतर है।

Prashant Agarwal
Prashant Agarwal 9 years 1 month ago

कहीं पढ़ा कि
"अमेरिका का झंडा एक school project के लिए 17 साल के बच्चे ने डिज़ाइन किया था जिसमें उसको सिर्फ B- मिला।"
सोचता हूँ कि '3 इडियट्स' फिल्म को तालियाँ तो खूब मिलीं लेकिन फिल्म के सन्देश पर क्या कोई अमल हुआ? क्या हमारी शिक्षा प्रणाली का मशीनीपन, उसकी नीरसता, उसकी जड़ता पर कोई सार्थक चोट हुई? या फिर हम जड़ पर प्रहार न करके बस छोटे मोटे परिवर्तनों से ही संतुष्ट होने क तैयार हैं?
रचनात्मकता और नैतिकता को प्रोत्साहित किये बिना सारी शिक्षा सिर्फ आत्माविहीन देह ही कही जा सकती है।

Prashant Agarwal
Prashant Agarwal 9 years 1 month ago

# A hundred years from now, it will not matter what kind of car I drove, what kind of house I lived in, how much money I had in the bank... but the world may be a better place because I made a difference in the life of a child. (Forest Witcraft)

N.M.MASOODHU BANU
N.M.MASOODHU BANU 9 years 1 month ago

+1 and +2 system of education has to be reformed , as it tests only the students memory power. Student has to write exactly what is in book without changing any sentence.
For professional courses entrance exams has to be conducted.
Good quality of teachers have to be recruited in educational Institutions.
Salary package should be good.

Prashant Agarwal
Prashant Agarwal 9 years 1 month ago

एक पुस्तक 'तोत्तो चान', जो हर व्यक्ति विशेषकर हर शिक्षक को पढ़नी चाहिए। कुछ विशेषताएं :
1. पुस्तक दुनिया की bestsellers में रही है।
2. पुस्तक सच्ची घटना पर आधारित है।
3. पुस्तक जापान में एक व्यक्ति (कोबायाशी) द्वारा चलाये गये एक प्रयोगात्मक स्कूल का रोचक और मार्मिक चित्रण है।
4. पुस्तक में मनोविज्ञान के अनेक सूत्रों का व्यवहारिक चित्रण है।
5. पुस्तक की लेखिका स्वयं इस स्कूल की नन्हीं छात्रा थी और स्कूल के हेडमास्टर के साथ पुस्तक की केन्द्रीय पात्र है।
कुल मिलाकर अवश्य पढ़ने योग्य

Prashant Agarwal
Prashant Agarwal 9 years 1 month ago

"जिम्मेदारी शिक्षित करती है।"~ वेन्डेल फिलिप्स
(उक्त सूत्र शिक्षक अनेक प्रकार से इस्तेमाल कर सकते हैं)

Prashant Agarwal
Prashant Agarwal 9 years 1 month ago

"केवल एक चीज जो मुझे सीखने में हस्तक्षेप करती है वो है मेरी शिक्षा।"~ अल्बर्ट आइन्स्टीन

(उक्त वक्तव्य संभवतः वर्तमान शिक्षा प्रणाली की बोझिलता, अव्यावहारिकता और अवैज्ञानिकता पर कटाक्ष है)

Prashant Agarwal
Prashant Agarwal 9 years 1 month ago

"जो कुछ भी हमने स्कूल में सीखा है, वो सब भूल जाने के बाद भी जो हमें याद रहता है, वो ही हमारी शिक्षा है।"~अल्बर्ट आइंस्टीन

Prashant Agarwal
Prashant Agarwal 9 years 1 month ago

"सिद्धांतों के बिना शिक्षा, एक मनुष्य को चालाक दैत्य बनाने जैसा है।"~सी. एस. लेविस

Prashant Agarwal
Prashant Agarwal 9 years 1 month ago

(For teachers)

# Tell me and I forget.
Show me and I remember.
Involve me and I learn.
(Benjamin Franklin)

# A teacher who is attempting to teach without inspiring the pupil with a desire to learn is 'hammering on cold iron'. (Horace Mann)

# (kids) don't remember what you try to teach them. They remember what you are. (Jim Henson)

# It is not what is poured into a student that counts but what is planted. (Linda Conway)

tips | Keyboard