Manish Jain
11 years 4 months ago
सभी संस्थाओ में बालिकाओ के लिए अलग से आवश्यक सुविधाओ का होना आवश्यक है, साथ ही उनकी निगरानी व साफ़ सफाई भी आवश्यक है | देखा गया की सरकारी पाठशालाऔ में, ये सभ मुलभुत सुविधाओ की कमी है , अलग से कोई व्यवस्थाये नहीं है , यदि कही है भी साफ़ सफाई का आभाव है, दीवारों पर गंदे - गंदे स्लोगन लिखे मिलेगे ,दरवाजे नहीं होगे होगे भी तो चटकनी, कुण्डी आदि नहीं लगती होगी | साफ सुथरा व सभी बेसिक सुविधाओ युक्त शोचालय हर स्कूल में महिलायों व बालिकाओ के लिए अति आवश्यक है |
Like
(0)
Dislike
(0)
Reply
