SHARIF SHAIKH
3 years 4 months ago
अब चूँकि रेल्वे बजेट नहीं होता कार्य डिजिटल है, इको नही,रेल्वे मे सुधार करने होंगे। सरकार ने कुछ नई ट्रेने जरूर शुरू की है मगर आम जनता पर ध्यान नहीं दिया, क्यों कि जनता को साधारण गाड़ियों की ज़रूरत है। आप AC ट्रेने, ट्रेन 18, तेजस, हमसफ़र,राजधानी या बुलेट ट्रेन लाए तो इस का लाभ पैसे वालों को मिलेगा, इस मे सब का साथ सब का विकास कहां? हाँ 300 से 500 किलो मीटर दूरी की AC ट्रेन सिर्फ चेयर कार (बैठने) के लिए वाजिब किराए में शुरू करे तो अलग बात है। ज़रूरत तो साधारण गाड़ियों की है, इस बजट मे जरूर करे।
Like
(7)
Dislike
(0)
Reply
Report Spam