vivek AGRAWAL_12
3 years 3 months ago
वर्दीबाले गुंडों के अत्याचार की ता घटना
मैं विवेक कुमार मथुरा 9837585995
29 जुलाई2022 को पुलिस ने मेरी गाड़ी वेगेनर को क्रेन से टो कर लिया
जब मैंने बाहर आकर देखा तो गाड़ी की तलाश करने लगा
थोड़ा आगे जाने पर देखा कि भूतेश्वर चौराहे पर मेरी गाड़ी क्रेन से लटकी हुई है और उसे लेकर चौराहे पर चक्कर लगा रहे हैं।
मैंने ड्राइबर को बोला कि यह गाड़ी मेरी है। ड्राइवर ने घूमकर दूसरी तरफ बैठे साहब से बात करने को कहा।
मैं दूसरी तरफ गया और बात करने लगा तो उन्होंने गाड़ी आगे बढ़ा दी जिसके कारण में सड़क पर गिर गया।
मैं फिर से उठा तो गाड़ी दूर जा रही थी इसलिए ऑटो में बैठकर पीछे चलने लगा।
गाड़ी बिजली घर पर रुकी तो ऑटो से उतरकर फिर गाड़ी के पास जाकर अपने बारे में बताया और गाड़ी छोड़ने की प्रार्थना की।
उन्होंने कागजों के बारे में पूंछा तो मैंने कहा कागज गाड़ी में है और ok हैं।
तब उन्होंने कहा मतलब तेरे पास कागज नहीँ हैं इसलिये अब तुझे गाड़ी नहीँ मिलेगी।
मैने पूंछा इसका क्या मतलब??
उन्होंने कहा 2008 मॉडल है जितने की गाड़ी नहीँ है उससे ज्यादा के चार्ज लगाऊंगा।
मैंने कहा जो चालान है बता दो मैं भुगतने को तैयार हूं
Like
(11)
Dislike
(1)
Reply
Report Spam