narendra tiwari
3 years 3 months ago
आदरणीय इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक या पोस्ट ऑफिस ग्रामीण डाक सेवकों द्धारा गांव गांव तक दिव्यांग वृद्धजन या पीएम किसान सम्मान निधि के किसान एवम् शासन की सभी योजनाओं की राशी गांव में घर बैठे वितरित करवा सकते है ज़िला शाजापुर मध्यप्रदेश में ज़िला प्रशासन ने दिव्यांग तथा वृद्धजन को ग्रामीण डाक सेवक के माध्यम घर बैठे पेंशन वितरण करवाने का कार्य प्रारंभ किया हे धीरे धीरे सभी गांव तक वितरण करवाने का प्रयास कर रहे हैं अगर आपके द्वार पोस्ट आफिस के ग्रामीण डाक सेवकों को आदेश प्रसारित हो जाए तो पुरे भारत वर्ष में पेंशन आपके द्वार या आपके बैंक आपके द्वार लागू हो सकती है आदरणीय
Like
(3)
Dislike
(0)
Reply
Report Spam