Abhishek Pareek
3 years 1 month ago
आदरणीय प्रधानमंत्री जी नमस्कार,
आज़ादी के अमृत महोत्सव की हार्दिक शुभकामनाएं !
महोदय जी, आपके नेत्रत्व मे नये भारत का निर्माण हो रहा है और अब यह महसूस भी होने लगा है इस हेतु आपको कोटि कोटि धन्यवाद , महोदय जी भ्रष्टाचार क्या होता है क्या यह कोई रूपये पैसो की घपलेवाजी ही होती है या और कोई कानून का पालन नहीं करना या नैतिकता के संदर्भ मे। इस बार मन की बात कार्यक्रम मे भ्रष्टाचार पर चर्चा कर नागरिक को भी जागरूक किया जा सकता है कि भाई गंदगी करके भी तुम भ्रष्टाचार कर रहे हो । आशा करता हूँ कि आप सहमत होंगे।
धन्यवाद ।
आपका,
अभिषेक पारीक,
गांव पीपरोली, अजमेर राजस्थान !
Like
(1)
Dislike
(0)
Reply
Report Spam