Dr Shruti Kant Pandey
3 years 10 months ago
प्रायः मैं देखता हूँ कि सड़कों के डिवाइडर, पार्कों की चारदीवारी, खेतों की मेड़ इत्यादि में लोहे, कंक्रीट या ईंटों की चारदीवारी की जाती है। इसके स्थान पर यदि गहन रहने वाली झाड़ियों जैसे की मेहंदी, बाँस, जैपनीज़ होली, इंगलिश-आइवी, फ़र्न, क्लीमेंटिस आदि का उपयोग किया जाए तो देश के बहुमूल्य संसाधनों का अन्यत्र उपयोग किया जा सकेगा और हरित पर्यावरण बनाने में भी मदद मिलेगी।
Like
(7)
Dislike
(0)
Reply
Report Spam