LAWKUMAR
2 years 9 months ago
माननीय प्रधानमंत्री महोदय
नमस्कार 🙏
मेरा नाम लव कुमार हैं।
मैं जिला पश्चिम चंपारण,रामनगर बिहार का निवासी हूँ।
"मन की बात " रेडियो कार्यक्रम के 99वीं कड़ी के माध्यम द्वारा मैं देश के प्रत्येक नागरिकों से एक अनुरोध करना चाहता हूँ कि आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर "हर घर तिरंगा अभियान" के दौरान घरों से लेकर सरकारी कार्यालयों तक में जो तिरंगा झंडा फहराया गया था।आज वही कटी-फटी हालत में ज्यो का त्यो पड़ा हुआ है। यहा तक कि तिरंगे झंडे से रंगों की पट्टियाँ भी गायब हो चुकी है। कई जगहों पर तिरंगे झण्डे को लकड़ी के डण्डे के सहारे ही फहरा दिया गया था।
इससे राष्ट्रीय झण्डे का उल्लंघन होता है। तिरंगे झण्डे को फहराने और उसके रखरखाव के नियम भारतीय ध्वज संहिता में बताये गये है जिसे सभी देशवासियों को जानना एव नियमों का सदैव पालन करना चाहिए।ताकि देश के प्रत्येक नागरिकों के दिलों में तिरंगे झण्डे के प्रति गरिमा और आदर्श आन बान और शान की तरफ हमेशा बनी रहे।
बहुत बहुत धन्यवाद 🇮🇳
Like
(9)
Dislike
(1)
Reply
Report Spam