Rajan kumar
3 years 6 months ago
सेवा में माननीय प्रधानमंत्री जी भारत सरकार सर सरकार द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना जो गरीब लोगों को दिया जाता है मेरे पापा के नाम से भी एक आवास आया था जो उत्तर प्रदेश जिले के महोबा जिला ब्लाक कबरई गांव खेड़ी यहां पुराने प्रधान का बेटा हमें बार-बार ₹10000 की डिमांड कर रहा है यह कहते हुए कि तुम्हें आवास मिला है तो ₹10000 तुम्हें देना ही पड़ेगा ऐसे नहीं दोगे तो मैं तुमसे ब्याज समेत वसूल कर लूंगा जिस तरह की धमकी देते हैं मेरे घर में आकर 4 लोगों के बीच में उन्होंने यह बात कही है जबकि यह प्रधान नहीं है प्रधान कोई और है यह भूतपूर्व प्रधान का बेटा है इनको रज्जू के नाम से जाना जाता है मेरे पिताजी के नाम पर आवास आया था जो पहली किस्त में उन्होंने निकाल पाई थी उसके बाद घर मे चाचा से मेरे पापा का मतभेद चल रहा था जिस वजह से उनकी डेथ हो गई दूसरी किस्त आई मैंने मकान की छत डलवाई तो यह है मेरे पास आए और मुझसे ₹10000 की डिमांड कर रहे हैं मान्यवर मुझसे , मेरे पिता नाथूराम नाम से आवास आया है गांव लुहेड़ी जिला महोबा ब्लॉक कबराई उत्तर प्रदेश।
Like
(6)
Dislike
(4)
Reply
Report Spam