kuldeep mohan trivedi
3 years 6 months ago
पी एमजी भारत देश मे बेरोजगारी की समस्या सबसे ज्यादा है।हर शिक्षित उद्योग धंधा नही कर सकते।पढनेलिखने के बाद उसे नौकरी चाहिये।आज नौकरियों का अकाल।मेरा आप से अनुरोध है।रेलवे का निजीकरण न करके बच्चो को भर्ती परीक्षा के आधार पर सीमित समय के लिये करिये।उन्हें दस वर्ष का पैकेज शर्तो के आधार दीजिये।इसी तरह हर विभाग में ठेके या संविदा के आधार पर भर्ती करने की जगह उन्हें 5या10वर्ष का पैकेज दिया जाए।सरकार द्वारा दिया जाने वाला धन उसके खाते में जाए।बिना ठेकेदार या बिचौलियों के हर विभाग में युवाओ की भर्ती हो
Like
(4)
Dislike
(2)
Reply
Report Spam