AdityaChandrakar
3 years 5 months ago
आदरणीय महोदय,
आपसे निवेदन है कि कृपया करके neet-ug की परीक्षाओं को स्थगित करवा कर कम से कम 40 दिनों की अवधि से बढ़ा दी जाए।
July 17 को नीट यूजी की परीक्षा का आयोजन एंटी द्वारा किया गया है पर साथ में इससे पूर्व 15 JULY,16JULY, 19JULY,20JULYसेंट्रल यूनिवर्सिटीज के लिए नेशनल लेवल का एग्जाम (CUET)आयोजित किया गया है।
बहुत से ऐसे छात्र हैं जो NEETऔर सेंट्रल यूनिवर्सिटीज की परीक्षाएं(CUET)यूनिवर्सिटीज की परीक्षाएं दे रहे हैं और ऐसे में उन सब का NEETऔर सेंट्रल यूनिवर्सिटीज की परीक्षाएं देना मुश्किल है आपसे निवेदन है कि कृपा करके इस पर विचार विमर्श करें।
हम विद्यार्थियों पर मानसिक ,शारीरिक प्रभाव पड़ रहा है।
हमने NTA से इस बारे में बात की पर उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया अब बस आपसे उम्मीद है कृपा करें और हमें न्याय दिलाएं।
Like
(2)
Dislike
(2)
Reply
Report Spam