SHARIF SHAIKH
3 years 3 months ago
प्रधानमंत्री जी, संसाधनों की कमी के कारण दो वर्ष से अधिक समय टेलीफोन मिलने मे लगता था मगर फिर भी गर्व महसूस होता था। आज संसाधनों की भरमार होते हुए भी BSNL दम तोड़ती है रेल्वे, हवाई अड्डे प्राइवेट हो रहे हैं यह अच्छी बात नही। वजह है सरकारी और निमसरकारी कार्यालयों मे अधिकारियों और कर्मचारियों को काम से अधिक वेतन और पेंशन एवं सुविधाएं इसका मुख्य कारण है। ऐसी प्रस्थिति सन 2000 से पहले नही थी। इसलिए नियंत्रण और 50% तक की कटौती जरूरी है। इसलिए देश हित में राजनेता पहले अपना मानधन कम कर इस की शुरुआत करें।
Like
(4)
Dislike
(0)
Reply
Report Spam