SHARIF SHAIKH
4 months 3 weeks ago
प्रधानमंत्रीजी आपने ने IMD से बदलते मौसम पर चिंता जताई हैं, यदि केंद्र और राज्य वर्षा के बाद जो नदियां ऑक्टोबर से सुख जाती है उन पर हर 500 मीटर के अंतराल पर 300 से 500 मीटर लंबे 50 फुट गहरी खुदाई कर वर्षा का पानी पूरे वर्ष जमा रहे ऐसी योजना पूरे देश में लागू करने के आदेश जारी कर सरकार की अनिवार्यता के साथ ही कॉर्पोरेट सेक्टर और जनभागीदारी के लिए ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों मे प्रतिष्ठित नागरिको को प्रोत्साहित तथा सम्मानित करने की पहल करे तो सार्थक परीणाम होगे जमा पानी से नदी के किनारे पर स्थित पानी का उपयोग खेती के लिए होगा वहीं गर्मी से राहत, भूजल स्तर बढ़ेगा, हरियाली होगी।
Like
(0)
Dislike
(0)
Reply
Report Spam