Vipinsaini
7 months 1 week ago
नमस्कार प्रधानमंत्री जी,
मैं विपिन सैनी, गुरुग्राम के झाड़सा गांव का निवासी हूं। मेरे मन में हमेशा से ही आपसे अपने विचार साझा करने की जिज्ञासा थी। आज के युग में स्वास्थ्य और शिक्षा मूलभूत आवश्यकताएं बन गई हैं, लेकिन ये बहुत महंगे हो गए हैं। मेरा सुझाव है कि आप सभी नागरिकों के लिए एक स्वास्थ्य कार्ड लाएं, जिसमें आयु और आय की बंधिश न हो। इसके लिए सरकार एक निश्चित शुल्क ले सकती है। इससे स्वास्थ्य क्षेत्र में क्रांति आएगी और लोग private medical policy से दूर होकर इस कार्ड से जुड़ेंगे। साथ ही, निजी स्कूल और कॉलेज पर लगाम लगाने के लिए भी कुछ कदम उठाए जा सकते हैं, जिन्हें सरकार द्वारा रियायतें दी जाती हैं।
धन्यवाद!
Vipin saini
Like
(1)
Dislike
(0)
Reply
Report Spam