BajrangSingh
7 months 3 weeks ago
श्रीमान प्रधानमंत्री महोदय, प्रणाम। मैं पिछले चार वर्षों से पर्यावरण संरक्षण के लिए कार्य कर रहा हूँ जिसके अंतर्गत मेरे जिले में लाखों पेड़ दीमक की चपेट में आ चुके हैं उनमें से हजारों पेड़ सूख चुके हैं और लाखों की संख्या मे सूखने की ओर अग्रसर हैं,जो बचे हुए पैड हैं,उन पर मैं मां व पत्नी की सहायता से घर पर गौमूत्र और गाय की छाछ से कीटनाशक बनाकर समय समय पर स्प्रे कर दीमक से बचाने का काम कर रहा हूँ।इस प्रकार मैंने हजारों बड़े पेड़ो को दीमक से बचाया हैं । हालही मे विश्व प्रसिद्ध खाटूश्यामजी में बाबा श्याम का फाल्गुन मैला चला जिसमे 40 लाख के लगभग श्रद्धालु आए।मैं मैला मार्ग मे जाकर श्रद्धालुओं को जूट के कैरी बैग देकर सिंगल यूज प्लास्टिक का रोजमर्रा कार्य मे इस्तेमाल नही करने की अपील कर पर्यावरण के प्रति जागरूक किया तथा बाबा श्याम के दर्शन के बाद एक पेड़ अपने घर या किसी भी सार्वजनिक स्थान पर बाबा के नाम से लगने की अपील कर लाखों श्रद्धालुओं तक संदेश पहुंचाया ताकि आगामी पीढ़ी को पर्यावरण संबंधित समस्याओं से बचाया जा सके।
बजरंग सिंह,गांव-रानीपुरा,तहसील -खंडेला,जिला-सीकर(राज)
मो.9887768423
mygov_1745575954126774891.pdf
Like
(0)
Dislike
(0)
Reply
Report Spam