SHARIF SHAIKH
11 months 4 weeks ago
प्रधानमंत्रीजी, देश के विभिन्न शहरों को रेल्वे से जोड़ने का कार्य आप कर रहे हैं ऐसे ही आप शिर्डी (साईनगर) से पुष्कर और अजमेर को जोड़ने के लिए रेल्वे मंत्री को निर्देश दे, मार्ग शिर्डी से नाशिकरोड वाया कल्याण, वसईरोड होते सूरत, अहमदाबाद, जयपुर और अजमेर हो। इस से महाराष्ट्र, गुजरात तथा राजस्थान अजमेर और शिर्डी जाने आने वाले व्यावसायिक तथा श्रद्धालुओं को सुविधा होगी, पहले से ही रूट अस्तित्व में है मगर आज तक किसी का ध्यान नहीं गया, राष्ट्र को दो महान संत नगरी को जोड़ने का सौभाग्य प्राप्त होगा। इस विषय में रेल्वे प्रबंधन का उत्तर मिला जो मांग को शिकायत समझता है, अफसोस की बात है।
Like
(5)
Dislike
(0)
Reply
Report Spam