SHARIF SHAIKH
11 months 3 weeks ago
प्रधानमंत्रीजी, बजट सत्र में मेरे 5 वर्षो से प्रस्तावित मेडिक्लेम पर GST हटाने के सुझाव पर चर्चा हुई गडकरी जी ने भी लिखा मगर 50 वर्ष से अधिक आयु पर मेडिक्लेम प्रीमियम मे कटौती, और 80D मे ₹ 25 से 50 हजार तथा 60 वर्ष से अधिक आयु के लिए ₹ 1 लाख की छुट जरूरी है। लाइफ इंश्योरेंस पर GST माफ होनी चाहिए, साथ ही छात्रः शिक्षा से जुड़ी स्कूल और कॉलेज की फीस पर भी कटौती हो, स्वास्थ्य उपकरण तथा औषधियों पर भी GST की दरों में माफ़ी हो तथा औषधि MRP का आकलन कर अधिकतम मार्जिन 25% से ज्यादा ना हो य़ह अत्याधिक ज़रूरी है। GST कौन्सिल या आने वाले बजट सत्र में उपरोक्त विषय पर निर्णय जरूर ले।
Like
(4)
Dislike
(0)
Reply
Report Spam