V K TYAGI
1 year 2 months ago
माननीय प्रधान मंत्री जी आप इस बार मन की बात में प्रदूषण कम करने के लिए पौधारोपण पर बात करने का कष्ट करे मैं अब तक पौधारोपण की ऑनलाइन ग्रीन pledge,40000 से ज्यादा लोगों को करा चुका हूं जिसका उद्देश्य पौधा लगाने के बाद pledge लेना है तथा offline pledge भी 20000 से ज्यादा लोगों को करा चुका हूं तथा 20000 से ज्यादा पौधे लगा चुका हूं मैं अपने जन्मदिन पर एक पौधा लगाने के लिए लोगो को प्रेरित करता हूं मैं फेसबुक पर International save environment save earth group जिसमें 1700 सदस्य है कुटुंब app पर International save environment save earth group में 1074 सदस्य है फेसबुक पर International save water save future group में 899 सदस्य है उसे चला रहा हू मेरे फेसबुक अकाउंट पर करीब 5000 सदस्य है जिस पर पर्यावरण, जल संरक्षण तथा पौधारोपण पर मैं लगातार अभियान चला रहा हु जिसका परिणाम बहुत अच्छा है और आज हम लोगों को प्रेरित कर रहे है मै online pledge,GreenDeepawali,Sanitation,Swachhta,Traffic rules आदि पर भी चला रहा हू इसके साथ ही awareness के लिए मैंsave water,Environment,swachhta आदि पर क्विज भी करा रहा हू
Like
(3)
Dislike
(0)
Reply
Report Spam