Home | MyGov

Accessibility
Accessibility Tools
Color Adjustment
Text Size
Navigation Adjustment
Screen Reader iconScreen Reader

Tune in to 115th Episode of Mann Ki Baat by Prime Minister Narendra Modi on 27th October 2024

Tune in to 115th Episode of Mann Ki Baat by Prime Minister Narendra Modi on 27th October 2024

Read
Comments closed for this talk.
Manoj Chhetri
Manoj Chhetri 1 year 2 months ago
जागो सनातनी हिंदू के प्रिया माननीय प्रधानमंत्री जी अब वह समय आ गया है जब आप खुलकर सनातन धर्म संतान ब्राह्मण क्षत्रिय वैश्य शुद्ध के लिए बड़े से बड़ा कार्य करें। ब्राह्मण परिवारों को हर महीना ₹6000 हजार रुपए योजना के तहत दिया जाए। जिससे वह पीढ़ी दर पीढ़ी धर्म का प्रचार करता रहे। क्षेत्रीय परिवारों को ₹4000 दिया जाए जिससे वह शक्ति कार्य कर सके। वैश्य परिवारों को₹5000 दिया जाए जिससे वह ईमानदारी व्यापारी का मार्ग खोल सके। शुद्ध परिवारों को 7000 रुपया हर महीना दिया जाए जिससे हमारे जातियों के सबसे छोटे भाई मजबूत से मजबूत बने और हम सब जातियों के लिए सबसे आगे खड़े रहे।
Anu
Anu 1 year 2 months ago
महाराजा अजीतसिंह और राजा चूरामन सिंह जी मुगल रियासत को जीतने वाले मारवाड़ नरेश महाराजा अजीतसिंह और जटवाड़ा व्रज राज्य नरेश राजा चूरामन सिंह जी के सम्मान में विशाल प्रतिमा बनाकर स्थापित की जाए।
Buddhasen Patel
Buddhasen Patel 1 year 2 months ago
विषय : रेलवे ट्रैक के सुरक्षा Safety Subject में महोदय /रेलवे मंत्री महोदय को Technalogy आधारित सुझाव idea Genration देना चाहते है।इससे रेल्वे लाईनौ पटरियो के अपराधियों की गिरफ्तारी पहचान में सरकार को काफी मदद मिलेगी। अपराधि कि पहचान एवं रेलवे लाइन की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सकेगी। 1) G.i.S ( Geographic Information System ) मेपिंग इसके मध्यप्रदेश सरकार द्वारा मकान जमीन आदि का इमेज PHOTO तैयार करके नगर निगम के मकान के टैक्स बासूली करती है। G.i.S मेपिंग Technalogy का उपयोग रेल्वे को G.i.S पटरियो के सुरक्षा के लिए उपयोगी साबित होगी । 2) सेटेलाइट द्वारा सैटेलाइट एक ऐसा सटीक तरीका है जो कि उपग्रह आधारित ईमेज संचार प्रणाली है इसके माध्यम से सरकार विभिन्न इमेज एकत्र करके देश की रक्षा सुरक्षा सुनिश्चित करती है। हिंसाग्रस्त मणिपुर के कुकी मैतइ के फोटो ईमेज सेटेलाइट का प्रयोग कर रहीं हैं। सेटेलाइट प्रणाली का उपयोग रेलवे लाइनों के सुरक्षा के लिए सरकार एवं इंडियन रेल्वे द्वारा किया जा सकता है।बुद्धसेन पटेल 387 A सेठ मिश्रीलाल नगर जिला देवास मध्यप्रदेश 455 001मोबा 9893555703
Buddhasen Patel
Buddhasen Patel 1 year 2 months ago
1) G.i.S ( Geographic Information System ) मेपिंग इसके मध्यप्रदेश सरकार द्वारा मकान जमीन आदि का इमेज PHOTO तैयार करके नगर निगम के मकान के टैक्स बासूली करती है। G.i.S मेपिंग Technalogy का उपयोग रेल्वे को G.i.S पटरियो के सुरक्षा के लिए उपयोगी साबित होगी । 2) सेटेलाइट द्वारा सैटेलाइट एक ऐसा सटीक तरीका है जो कि उपग्रह आधारित ईमेज संचार प्रणाली है इसके माध्यम से सरकार विभिन्न इमेज एकत्र करके देश की रक्षा सुरक्षा सुनिश्चित करती है। हिंसाग्रस्त मणिपुर के कुकी मैतइ के फोटो ईमेज सेटेलाइट का प्रयोग कर रहीं हैं। सेटेलाइट प्रणाली का उपयोग रेलवे लाइनों के सुरक्षा के लिए सरकार एवं इंडियन रेल्वे द्वारा किया जा सकता है। सेटेलाइट / जी.आई.यस प्रणाली को लागू के सुझाव idea को लागू करने से समाचार पत्रों में प्रसारित कर दिए जाने से रेल पटरिया को नुकसान पहुंचाने वाले दहशतगार्डो में डर का भाव उत्पन्न हो जाएगा एवं उनके धर ,पकड़ करने में पुलिस को आसानी होगी बुद्धसेन पटेल Shweta Patel MNC Compny Softwar Engineer Anil Pate 9893555703
SunitaLotanpatil
SunitaLotanpatil 1 year 2 months ago
सर महाराष्ट्र मे मोदी आवास योजना सु रू होके एक साल हो चुके अभी तक पूरी नही हुई ,गरीब लोग आपसे आस लगाके लगा के बैठे है, तो क्या इस पर ध्यान केंद्रित कर इस योजना को चालू करे ,धन्यवाद
Ravi Verma
Ravi Verma 1 year 2 months ago
प्रिय महोदय, प्रतिदिन घरेलू हिंसा, फर्जी मामले बढ़ते जा रहे हैं। पत्नी और उनके परिवार वाले पति के परिवार पर हमेशा गलत आरोप लगाते हैं। इसी कारण से बहुत से लोग आत्महत्या कर लेते हैं। इसलिए इस तरह की समस्या पर ध्यान देने की जरूरत है, क्योंकि पुलिस वाले हमेशा इस तरह के मामलों को देखने के लिए पैसे कमाते रहते हैं। यह हमारे समाज के लिए भी एक बड़ा सवाल है।इसलिए मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि कृपया इस प्रकार की समस्या पर गौर करें। धन्यवाद
Bishnu Prasad Mishra
Bishnu Prasad Mishra 1 year 2 months ago
ମୁଁ କିଏ, ମୋ କଥା କିଏ ବୁଝୁଛି?????? ମୋ ପାଇଁ କଣ ଅଛି?????? 😭😭😭🕉️🕉️🕉️🙏🙏🙏🙏
mygov_17288277053118621
mygov_17288277363118621
mygov_17288278373118621
vunnavalalita
vunnavalalita 1 year 2 months ago
आदरणीय प्रधान मंत्री श्री नरेन्द्रमोदी जी नमस्ते, हमारे देश में कई महान व्यक्तियो ने जन्म लिया चाहे नेता हो या फिल्मी जगत में या उद्योग जगत में। उद्योग जगत में "स्वर्गीय रतन टाटा जी" जिनका कुछ दिन पहले देहांत हो गया जिन्होने सौ साल के पारिवारिक उद्यौग को आगे बढाया।देश का प्रत्येक व्यक्ति सुबह चाय से लेकर सोने तक उनसे जुडा है,। उन्होने देश लाखो लोगो को रोजगार दिये। उन्हें कभी कभी नहीं भूलाया जा सकता। मेरे विचार में कुटीर उद्योग हो या बडे बडे उद्यौग में "श्री रतन टाटा जी" के नाम पर केन्द्र सरकार की ओर से अवार्ड दिया जाय। " Make in India" पर स्वदेशी उद्यौग चल रहा है इसमें अच्छे उद्यौग को "रतन" अवार्ड से सम्मानित किया जाय। यहीं उनकी सच्ची श्रृद्धान्जली होगी।