Santosh Kumar
1 year 10 months ago
संदेशखाली असम में हो रहे महिलाओं के अत्याचार के निवारण के लिए सुझाव। केंद्र सरकार की एक स्वतंत्र पुलिस टीम का गठन करें जो भारत के किसी भी राज्य और किसी भी गांव में जाकर स्वतंत्र रूप से निष्पक्ष जांच कर सके जिसमें आल्हा अधिकारी शामिल हो और जिसमें लोगों से डायरेक्ट शिकायतें ली जा सके और जुर्म करने वाले पर डायरेक्ट एक्शन लिया जा सके सबूत के आधार पर। यह सरकार को किया जाना चाहिए क्योंकि कई बार लोकल पुलिस राजनीति के दबाव में में आकर कार्रवाई नहीं करती। यह स्वतंत्र टीम डायरेक्ट चीफ जस्टिस के अंदर होनी चाहिए। इस तरह मुद्दों का निवारण आसान हो जाएगा और कोई भी राज्य सरकार केंद्र सरकार के इस क्रिया का बहिष्कार नहीं कर पाएंगे।आम आदमी गरीब महिलाएं और बच्चों के ऊपर हो रहे शोषण की शिकायतें यह लोग कहां और किस दर्ज करें कई बार पुलिस आल्हा अधिकारी प्रशासन सब असहशुन हो जाता है। तो आम आदमी क्या करें ऐसे लोगों की मदद के लिए यह किया जाना चाहिए। डायरेक्ट शिकायत सरकार से यह टीम सरकार के कान हो। देश में हो रही घटनाओं की इनफार्मेशन सरकार तक पहुंचे।
संतोष कुमार रिटायर्ड फ्रॉम इंडियन आर्मी जालंधर पंजाब
Like
(2)
Dislike
(0)
Reply
Report Spam