DrJitenderGairolla
2 years 6 months ago
"चिकित्सकानां वैज्ञानिकानाञ्च एकीकृतमंच"
माननीय महोदय,
जैसा कि हम जानते हैं कि आपके दूरदर्शी एवं कुशल नेतृत्व में देश ने कोरोना- १९ जैसी भयानक महामारी पर विजय प्राप्त की उसी प्रकार भविष्य में स्वास्थ्य और शोध के क्षेत्र में तेजी से विकास हेतु विभिन्न स्वास्थ्य तंत्रो, स्वास्थ्य प्रणलियों एवं शोध संस्थाओ के मध्य समन्वय एवं सामंजस्य हेतु देश में एकीकृत परिषद (Integrated Council) की स्थापना की नितान्त आवश्यकता है।
यह ट्रांस -डिसिप्लिनरी ( Multisectoral Convergence) चिकित्सा विज्ञान, अनुसंधान में सुधार, साथ ही स्वास्थ्य समस्याओं के समाधान, डेटा एनालिटिक्स (Data Analytics) तकनीकी (Technology) क्षेत्र में सतत विकास को प्रोत्साहित करेगा और जिसके परिणामस्वरूप ब्रेन ड्रेन उत्क्रम (Reverse Brain Drain) होगा।
आपके दूरदर्शी एवं कुशल नेतृत्व से देश में विशेषकर हेल्थ सेक्टर में टेक्नोलॉजी का उपयोग (Drones in HealthCare) देशवासियों की 'ease of living के लिए किया जा रहा है यह ट्रांस -डिसिप्लिनरी अप्रोच का एक उदाहरण है ।
भवदीय,
डॉ. जितेन्द्र गैरोला
AIIMS , Rishikesh
Like
(4)
Dislike
(0)
Reply
Report Spam