anand SURYAWANSHI
4 minutes 3 sec ago
वन विभाग दारा कारपेंटर को लयसंस दिये जाते है जिन के आघार पर वह परनीचर बना कर बेचते है मगर उनके दारा जितनी लकडी डिपो से ली जाती हे उस से जायदा घनमीटर लकडी के फरनीचर बेच देते है ये लोग चोरी की लकडी उपयोग करते है इसे हम अानलाईन ईनके बिल आैर ईसटाक की जनकारी से रोक सकते है जैसे ५००घन मी -१०० घन मी.का कोई सामान ईसटाक ४००घन मी. यह बिल सिरफ ओनलाईन जनरेट होना चाहिये वयपारी अपनी आई डी से ईसटाक मेन टेन होगा तो चोरी की लकङी का उपयोग नही कर पायेगा
बढ़ती जनसंख्या ,देश के विकाश में बाधक है,दूसरी बात शिक्षा बहुत महंगी हो गयी है,गरीब के लिए तो चांद पर जाने के बराबर हो गया है, अगली मन की बात इस पर होनी चाहिए,बात नही कुछ काम भी होना चाहिए जो जमीन पर दिखना चाहिए,
कुभको कंपनी मे काम करता हु ,यहा कंपनी मे कायमी कमॉचारी वँरकर को सेन्टर गवरमे्नट के नियम के मुटाबीक पगार,ऐवम सभी सुवीधा होती है, और कोन्टाक वरकर के लीये गुजरात गवरमे्नट का नियम गालु हो ता है ऐक ही कंपनी मै दोनो नियम केसे कय्ुलेबर का पगार कायमी करकचारी पगार(100है तो लेबर का 70 होना चाहीये)सभी लोग खुस रहेगे आप से यही पॉथना करता हु
About Education system. Please raise a bill against private education means their fees. How to control them as all peoples are means those who were under APL suffering deposit maximum fees for admission.
नमस्कार आदरणीय मोदी जी,
बढ़ती जनसँख्या का बोझ प्राकृतिक संसाधनों पर पड़ रहा है। इसके अलावा इस से जलवायु परिवर्तन का खतरा भी बढ़ गया है। हमारे हिमाचल प्रदेश में इसके कारण अन्य राज्यों की तरह ही मौसम में बदलाव आ गया है तथा परिणाम स्वरूप इस से बर्फ व् बर्षा कम हो गयी है और गर्मी बढ़ गयी है।इसका दुर्प्रभाव कृषि पर भी पड़ रहा है।
मेरी विनती है की आप जनसँख्या नियंत्रण पर बात करें और इस प्रकृति को बचाने में अहम् भूमिका निभाएं।
धन्यवाद,
रवीश मृगेन्द्रा,
पालमपुर,हिमाचल प्रदेश
#PMonRadio#MyGov#AIR
Respected Sir ,
I am an NRI , So our job is not secure here . Anytime will lose our job.So i planned to start new small bussinees on india but there is no bank loan for NRIs .Please Make for NRI some plans ...
Its a request as i am an Indian citizen.