Santosh Kumar Singh
9 years 6 months ago
पिछले दिनों हमारे देश ने बहुत गरमी झेली पानी का संकट झेला। अब बरसात आने वाली है। हमें अभी से ही पानी बचाने में जुट जाना चाहिए। बरसात का जो पानी बहकर बेकार चला जाता है उसे धरती पर ही रोकने का प्रयास होना चाहिए ताकि वाटर लेवल बढे। इसके लिए गांवों में बड़ी मात्रा में तालाबा खोदने होंगे और शहरों में बड़ी इमारतों में रेन वाटर हारवेस्टिंग बनाना होगा। साथ ही छोटे घरों में शॉकपिट बनाना होगा। ये सब अभियान की तरह चलाने होंगे तब जाकर हम अगले साल पानी की परेशानी से बच सकेंगे।
Like
(1)
Dislike
(0)
Reply
Report Spam