Chintamani Mahto
6 years 11 months ago
सरकारी कर्मचारियों को NPS थोपने से पहले अपनो पर ये लागू करना चाहिये था।तब ये चरितार्थ होता की हमने NPS अपनाया है,तब कर्मचारियों पर लागू किया।
एक दिन के लिये भी अगर कोई विधायक या सांसद बन जाये तो वो राजपुत्र बन जाता है भले ही वो देश के लिये भर हो फिर भी उसे पलना ही पड़ेगा। मानो की माँ-बाप ने विकलांग बच्चों का जिम्मा एक जिम्मेदार बड़े बच्चे (सरकारी कर्मचारी)को दे रखी हो जो आजीवन उसकी देखभाल करे और फिर अपनी बुड़ापे की रखी सारी कमाई भी उसी के नाम कर दे। ये नेता हमारी भारत माँ के सच्चे पुत्र कहलाते है
Like
(101)
Dislike
(13)
Reply
Report Spam