Prashant Lakhotia
8 years 4 months ago
इतने सालो से बढ़ रही रेल दुर्घटनाओं को देख्कार में आदरणीय प्रधानमंत्री जी से आग्रह करूँगा की अब रेल के सफ़र को पूरी तरह सुरक्षित और खुशाल बनाने के लिए वे कठोर से कठोर कदम लेंगे. ये मेरा नहीं पुरे देश का आग्रह है की ट्रेनोंके बोझ को झेल रही भारतीय रेल की पुरानी पटरियों को न्यू सिग्नल्लिंग सिस्टम और टेक्नोलॉजी के साथ पुरे देश में ठीक किया जाये ताकि हमारी ट्रेने सुरक्षित चले और सभी यात्री ट्रेन के सफ़र का आनंद ले सके.
एक उचित निर्णय ही नई टेक्नोलॉजी के साथ रेल दुर्घटनाओ को रोक सकता है.
Like
(3)
Dislike
(0)
Reply
Report Spam