Anju Sharma
5 years 7 months ago
माननीय प्रधानमंत्री जी
देशहित में किए गए आपके प्रयास सराहनीय हैं ।लाॅकडाउन के दौरान 30अप्रैल 2020 तक अस्थायी कर्मचारियों के वेतन की व्यवस्था की गई ।पर लाॅकडाउन अभी चल रहा है।साथ ही लोकल ट्रेन व बस न चलने के कारण कर्मचारियों का काम पर जाना सम्भव नहीं हो पा रहा है ।अतः ऐसे में उनके आगामी वेतन की व्यवस्था का आदेश सरकार की तरफ से हो।आपके आदेश से करोड़ों परिवार का भला होगा ।ऐसे भी अस्थायी कर्मचारियों का वेतन स्थायी कर्मचारियों से कई गुणा कम है ।अतः संकट की घङी में आपका निर्णय जनहित मे होगा ।
Like
(0)
Dislike
(0)
Reply
Report Spam