मेरे द्वारा विद्या र्थियोन् के लिए एक ज्यामिति का यंत्र पेटेंट किया गया है जिसके कारण स्कूल में अब अलग-अलग स्केल, चान्दे,परकार व सैट स्क्वायर के बजाय केवल एक ही यंत्र ले जाना होगा। इसके दाम, व भार तौल कम हैं और बच्चों के लिए सुगम व सरल व बार बार यंत्र बदलने को छोड़ कर केवल एक ही तैनाती में काम होने की संभावना है। यह यंत्र समूचे विश्व में प्रत्येक विद्यार्थी व ड्राइंग बोर्ड पर होना ही पड़ेगा। मंशा है कि समूचे विश्व की इस यंत्र और दूसरे यंत्र भी मेक इन इंडिया में बनेंगे।
क्योंकि यह राज्य सरकार के अधीन विषय हैं अतः राज्य सरकार निर्णय लेने में स्वतंत्र हैं। तो किसान अपनी मंशा के अनुसार राज्य सरकार का सहयोग प्राप्त करने की कृपा करें।
sir need to encourage pure water conservation work, water harvesting work should be tax exempted. find out the new technology developed in the country. focus on roof water harvesting. jal hai to kal hai. jai hind
namaste dear PM Modi sir..first of all I congratulations you and your government.. your going good working.. know come on matter.... upcoming maan ki baat program
support minority's ..