RP Sharma
5 years 5 months ago
महोदय,
रात्रि 9:00 बजे से प्रात: 5:00 बजे तक रात्रि कर्फ्यू सदा के लिए लागू रखा जावे। इससे:
1) कोरोना वायरस को नियंत्रण करने में सहायता मिलेगी।
2) अधिकांश अपराध रात को होने से अपराध नियंत्रण में सहायता मिलेगी।
3) इससे लोग सात्विक एवं शास्त्रोक्त जीवन शैली अपनाकर शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ रहकर सुख एवं शान्ति से जी सकेंगे।
अतः आवश्यक सेवाओं एवं औद्योगिक उत्पादन को बाधित किए विना जनहित में रात्रि 9:00 बजे से प्रातः 5:00 बजे तक पूरे देश में रात्रि कर्फ्यू सदा के लिए लागू रखा जावे।
Share