Dev Gupta
5 years 6 months ago
परम आदरणीय, श्री नरेन्द्र मोदी जी ,मन की बात कार्यक्रम के माध्यम से कही गयी आपकी हर एक बात को मैं एकचित्त होकर सुनता हूँ तथा चिंतन-मनन करता हूँ l
आपने अपने संबोधनों में COVID19 से बचाव के लिए मास्क, सैनिटाइज़र, दो गज़ दूरी (सामाजिक दूरी) तथा आत्मनिर्भरता आदि का जिक्र किया है, लेकिन आज के समय में मास्क से भी ज्यादा असरदार हैण्ड ग्लव्स साबित हो रहा है जो कि हमें संक्रमित व्यक्तियों या चीजों से बचाता है l अतः आपसे विनम्र निवेदन है कि आप मन की बात कार्यक्रम में हैण्ड ग्लव्स का महत्त्व बताएं l धन्यवाद
Like
(61)
Dislike
(12)
Reply
Report Spam