Hari Singh Matharu
6 years 3 weeks ago
आदरणीय प्रधानमंत्री जी,
नमस्कार,
BHU में मुस्लिम अध्यापक का संस्कृत पढ़ाने के लिए क्यों विरोध किया जा रहा है और आपके संत साधु समाज भी इस में क्यों कूद रहे है? उस मुस्लिम का क्या कसूर है? उस मुस्लिम को डिग्री देने से पहले कानून क्यों नहीं बनाया गया की मुस्लिम को संस्कृत पढ़ाने का अधिकार पड़ने वाले छात्र लेंगे या आपका साधु समाज निर्णय लेगा ll यह सब बहुत दुखदायी है कि हम 72 वर्ष के बाद भी 1947 के मोड़ पर ही खड़े हैं ll आप से हाथ जोड़कर अनुरोध है कि हम मानवता का प्रचार करें व हिन्दुवाद से बचें ll
Like
(3)
Dislike
(1)
Reply
Report Spam