Dinesh Yadav
7 years 8 months ago
आदरणीय प्रधानमंत्री जी मैं एक किसान का बेटा और एक युवा किसान हूँ ,गाँधी जी का एक बड़ा स्वप्न था ग्रामस्वराज का और गाँव और किसान दोनो एक दूसरे के पर्याय है बिना किसानों कि समृद्धि के ग्रामस्वराज का स्वप्न पूरा हो नही सकता किसान विशेष कर हम मध्यप्रदेश के किसान जहां भावान्तर जैसी घटिया योजना तथा सुखा के पुर्वानुमान के बाद भी सरकार के द्वारा उचित कदम न उठाने के कारण किसान कर्ज के दलदल मे बुरी तरह फंस चुका है | स्वच्छता के लिए उठाये गये आपके कदम सराहनीय है लेकिन सहकारी बैंक मे फैले भ्रष्टाचार से कब म
Like
(0)
Dislike
(0)
Reply
Report Spam
