Ramkishore Pawar
10 years 10 months ago
आदिवासी बाहुल्य बैतूल जिले को अखण्ड भारत का केन्द्र बिन्दु कहा जाता है। यहां पर अकबर के समय के राजा टोडरमल का सर्वेक्षण शिलालेख भी मौजूद है। बैतूल जिले में चीन युद्ध के समय दिल्ली के कार्यालयों के स्थान परिवर्तन की बाते चली थी लेकिन जल संकट बता कर उक्त पहल को ठण्डे बस्ते में डाल दिया गया। यदि भारत सरकार चाहे तो दिल्ली के स्वंतत्र राज्य बनने के बाद दिल्ली को बैतूल ला सकती है। काफी बडा एवं सुरक्षित जिला है। कश्मीर से कन्याकुमारी के बीच भोपाल - नागपुर रेल मार्ग एवं सडक मार्ग पर
Like
(0)
Dislike
(0)
Reply
Report Spam
