arvindcharlewal
4 years 7 months ago
कर्मचारी भविष्य निधि हमारे देश में असंख्य परिवारों का भविष्य सुरक्षित करती है, जब से EPF से ऑनलाइन माध्यम से अग्रिम धन प्राप्ति संभव हुई है तब से कर्मचारी वर्ग अपने आवश्यक खर्च की पूर्ति हेतु EPF खाते से धन निकासी कर रहे हैं,,
यदि सरकार EPF खाते को बैंक लोन गारंटी के लिए योग्य घोषित कर दे तब बहुत सरल प्रक्रिया से कर्मचारियों को सावधि ऋण उपलब्ध हो सकता है, और कर्मचारियों की भविष्य निधि भी सुरक्षित रह सकती है, बैंक को उधारी समस्या भी नहीं होगी,,
कृपया इस संदर्भ में विचार कीजिए,,
Share
