piush upadhyay
1 year 4 months ago
आदरणीय प्रधानमंत्री, श्री नरेंद्र मोदी जी
सादर प्रणाम,
मान्यवर, वर्ष 2014 में प्रधानमंत्री बनने के बाद 15 अगस्त 2014 को लालकिले के भाषण में आपने स्वच्छ भारत मिशन की शुरुआत करने की पहल की थी। आपके द्वारा चलाए गए स्वच्छ भारत अभियान के 10 वर्ष का समय पूरा होने जा रहा है लेकिन अभी तक संपूर्ण देश में यह लक्ष्य हासिल नहीं हो सका है।
किन कारणों से अभी तक यह लक्ष्य हासिल नहीं हो सका है इसका सटीक विश्लेषण, कुछ ऐसे कड़े नियम जिनका पालन इस अभियान की सफलता के लिए अनिवार्य है, किस तरह से waste management में gardening और dairy farming एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं, और किस तरह आपके तीसरे कार्यकाल के पूर्ण होने के पहले हमारा देश एक स्वच्छ, सुंदर, प्रदूषण मुक्त देश बन सकता है, इसी संदर्भ में मैंने अपने 10 वर्षों के अध्ययन, अवलोकन एवं रिसर्च के आधार पर अपने विचार तथा सुझाव इस pdf में प्रस्तुत किया है ।आप इसे जरूर देखें।
mygov_1723437428981443.pdf
Like
(0)
Dislike
(0)
Reply
Report Spam
