Vijay Kumar
1 year 4 months ago
नमस्ते sirji. मै विजय माहेश्वरी राजस्थान के जालोर जिले से विज्ञान का शिक्षक हु| मैं आपके स्वच्छ भारत मिशन से प्रेरित हु परन्तु जब मैं ट्रैन के सामान्य (जनरल) डिब्बे से यात्रा करता हू तो वहा कचरापात्र नहीं होने के कारण लोग खाना खाकर ,कुरकुरे,चिप्स की प्लास्टिक थैली,पानी की बोतल को पटरी पर ,डिब्बे में, प्लेटफॉर्म पर फेंक देते हे जिससे प्लास्टिक प्रदूषण के साथ गंदगी फैल जाती है और कई बीमारिया पैदा होती है | मेरा सुझाव है एक छोटा फैसला स्वच्छ मिशन में सार्थक परिणाम देगा इसलिए आप ट्रैन के सामान्य डिब्बे में कचरापात्र लगाना अनिवार्य करे ...धन्यवाद
Like
(1)
Dislike
(0)
Reply
Report Spam
