Chandra Prakash Sinha
3 years 12 months ago
मैं पटना बिहार से हूं।यूनियन बजट 2022-23 हेतु मेरा सुझाव है कि -सरकार द्वारा गरीबों हेतु कई योजनाएं चलाई जाती हैं,परंतु भ्रष्टाचार के कारण पूर्णतः सफलीभूत नहीं हो पाती हैं।यादि हम लेन - देन प्रणाली को दुरुस्त कर दें तो देश का चहुमुखी विकास त्वरित गति से हो पाएगा,इस कार्य के लिए लेन - देन प्रणाली की धीरे - धीरे पूर्णतः डिजिटल करने पर विचार किया जा सकता है,ऐसा करने पर नकद लेन - देन पारदर्शक होगा और सरकार को भी सारी जानकारी प्राप्त हो पाएगी,नोट छापने की जरूरत नहीं पड़ेगी,नकली नोटों से मुक्ति मिलेगी
Like
(4)
Dislike
(0)
Reply
Report Spam
