Ramanujam thakur
3 years 4 months ago
आदरणीय प्रधानमंत्री जी, आपको मेरा सादर प्रणाम!!
हम भारतवासी इस वर्ष आजादी का अमृत महोत्सव मना रहे हैं। इस स्वर्णिम अवसर पर मैंने भी अपने राष्ट्र के नाम कुछ लिखा है जो मैं आपके द्वारा ही राष्ट्र को समर्पित करता हूं। मैंने इस कविता का नाम "आजादी का अमृत महोत्सव" रखा है जो इस प्रकार है:-
•••आजादी का अमृत महोत्सव•••
ये पर्व है गर्व का
देश के हर वर्ग का
विश्व शांति के भाव का
योग के प्रभाव का
वसुधैव कुटुंबकम् के स्वभाव का
राष्ट्रध्वज के सम्मान का
वीरों के बलिदान का
राम मंदिर के निर्माण का
मुखर्जी के एक देश एक विधान का
ये वक्त नहीं आरोप का
दलगत प्रत्यारोप का
370 के विलोप का
ये घड़ी है पूर्वोत्तर के उदय का
विशाल राष्ट्रवादी हृदय का
ये काल है कैलाश का
पुनः भगीरथ प्रयास का
नीरज के स्वर्ण हर्ष का
वैदिक वैभव के उत्कर्ष का
यह अवसर है आजादी के 75 वर्ष का!
रामानुजम् ठाकुर
7909086365
मुजफ्फरपुर, बिहार
Like
(9)
Dislike
(1)
Reply
Report Spam
