RAVI KUMAR SONI
1 year 11 months ago
आदरणीय मोदीजी,
सादर प्रणाम के साथ मैं रवि कुमार सोनी आगामी अंतरिम बजट हेतु कुछ सुझाव देना चाहता हूँ। जो कि निम्न लिखित हैं,
1. सभी प्रकार के अनाजों से चाहे वो पैक्ड हों या खुले हों GST हटा दें, इससे जनता को थोड़ी राहत मिल जाएगी।
2. सभी प्रकार के पैक्ड आइटम चाहे वो खाद्य सामग्री के हों या अन्य सामग्री निश्चित वजन में ही हों जैसे 50ग्राम ,100 ग्राम,250 ग्राम,500 ग्राम,1 किलो। जिससे लोगों को दो कंपनी के प्रोडक्ट्स के बीच मूल्यकी तुलना करना आसान होगा, और कंपनी भी लोगो को वजन कम कर बेवकूफ न बना पाएगी।
3. मेडिसिन में रेट में बहुत ज्यादा अंतर है, आपके जन औषधि केन्द्र में तो जेनेरिक मेडिसिन मिल जाती है पर हम चाहते हैं कि हर मेडिसिन का एक न्यूनतम और अधिकतम मूल्य सरकार के द्वारा निर्धारित कर दिया जाय जिससे सभी को आसानी हो।
4.रेल्वे दो बड़े शहरों के बीच सेकंड चेयर ट्रैन चालू करे, ताकि लोग आसानी से एक शहर से दूसरे शहर जा कर व्यपार कर सकें।
5. टोल टैक्स को जीपीएस से जोड़ा जाय ताकि लोगों ने जितनी दूरी चली हो उसे उतना ही टोल टैक्स देना हो।
हम आपके आगामी चुनाव मे पुनः वापसी की कामना करते हैं।
Like
(5)
Dislike
(0)
Reply
Report Spam
