gokul darade
11 years 2 months ago
मा.प्रधानमंत्रीजी मै महाराष्ट के नाशिक जिले के छोटेसे गावमे किसान परिवार से हु।वाटरशेड मॅनेजमंट के बारेमे मैने पहले भी पोष्ट किया था।सरकार द्वारा चलाइ जानेवाली जैसी जलसंधारन योजना,पाणी आडवा पाणी जिरवा ये और इतर योजनाये किसानोसे जुडी हुई है।पाणी कि बचत और पाणी का जलस्थर बडाने के बारेमे किसानोको प्रशिक्षण और साह्यता देने कि जरूरत है।जैशे कि सुक्ष्मसिंचन/ठिबक सिंचन का लाभ और जरूरत।आज सरकार कि सुक्ष्मसिंचन/ठिबकसिंचन जैशी योजना किसानोके लिए अनिर्वाय कर देनी चाहिए।इससे जल बचत भी होगी और जलस्तर भी बडेगा।मेरे खयालसे किसानोको ठिबकसिंचन प्रणाली लगाने के लिए प्रोच्छाइत करना चहिए।आज कृषिविभाग इसके बारेमे जादा क्रियाशिल नही।किसानो के सक्रिय सहभाग से हमे इस काम मे बहुतही मदत मिलेगी।
Like
(2)
Dislike
(2)
Reply
Report Spam
