Namita Sain
11 years 2 months ago
महिलाओं/बेटियों से बलात्कार रोकने के लिए पूरे देश में जन-जागरण अभियान चलाया जाना बहुत जरूरी है । इसमें सरकार, गैर सरकारी संगठन और सामाजिक संगठन सभी को जुटना पड़ेगा । साथ ही कई स्तरों पर काम करना पड़ेगा । अन्यथा इस अपराध से छुटकारा असंभव है । देश के कानून से सभी वाकिफ़ है । सजा सुनाए जाने के बाद भी सजा नहीं दी जाती है, लटकी रहती है । - श्रीमती नमिता सैन
Like
(0)
Dislike
(0)
Reply
Report Spam
